मुजफ्फरनगर । ईद उल जुहा की नमाज की तैयारियों को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव ने अन्य अफसरों के साथ शामली रोड स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों से ईदगाह पर नमाज की स्थिति समय और अन्य व्यवस्था को लेकर वार्ता की। उन्होंने कहा कि ईदुल अजहा की नमाज के दौरान जिले में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किये जा रहे है। शनिवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव शामली रोड स्थित ईदगाह पर पहुंचे। यहां उनके साथ एडीएम प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने ईदगाह का निरीक्षण किया और नमाज की व्यवस्था की जानकारी ली। यहां पर उन्होंने मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ वार्ता की और समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि ईदुल अजहा कुर्बानी का दिन है। ऐसे में ईद की नमाज के लिए प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था की है। ईद के दिन पानी और बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही ईद के दिन नमाज वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। ईदगाह के आसपास व्याप्त समस्याओं का निस्तारण कराने का काम भी किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि ईद की नमाज के लिए ईदगाह और अन्य सभी नमाज वाले स्थानों पर पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ईद के दिन नमाज से पहले ही ईदगाह की ओर ट्रैफिक को बन्द करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ईदुल अजहा का त्यौहार सभी शांतिपूर्ण तरीके से मनायें। खुले में कुर्बानी ना की जाये। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी करने पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुफित जुल्फिकार, जमीयत उलमा के पदाधिकारी मौहम्मद इकराम कस्सार, सेकुलर फ्रंट के गौहर सिद्दीकी, ईदगाह के इमाम मौलाना मौहम्मद जाकिर, दिलशाद पहलवान, राशिद मलिक लोग मौजूद रहे।
डीएम-एसएसपी ने किया ईदगाह का निरीक्षण, खुले में कुर्बानी न करने के निर्देश